जीवन मार्ग दर्शन/Life Coaching

हम जीवन से और जीवन हम से है| इन दोनों अंशों के संतुलन से ही, हम सुख की प्राप्ति कर पाते हैं| यह संतुलन हमें अपने मानसिक, शारीरिक, सामाजिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक तलों को संतुलित करके ही प्राप्त होता है।

ऐसे में जीवन में कई पड़ाव आते हैं, जब यह संतुलन बिगड़ जाता है| हम किस रास्ते पर जायें, क्या फैसला लें, समझ नहीं आता| इन स्थितियों में हमारे जीवन में आगे बढ़ने की गति या तो धीमी हो जाती है या थम जाती है| बहुत से लोग तब अपने जीवन में चमत्कार होने का इंतजार करते हैं पर कोई-कोई किसी बाहरी मार्गदर्शन को खोजते हैं जो हमें समस्याओं से बाहर निकाल दे या निकलने का रास्ता बताए| महत्वपूर्ण है विश्वास करना, अपने श्रम की शक्ति पर, और आप अपनी हर समस्या का समाधान कर सकते हैं| यह एक अद्भुत प्रक्रिया होती है जिसको करने की क्षमता हर मानव में हैं| बस हमें चाहिए होता है एक ऐसा मार्ग जो तर्कपूर्ण हो, जिस पर हम विश्वास कर सकें, जो लंबे समय तक या जीवन पर्यंत हमारा साथ निभाए|

2Alotus (India)® में हम श्रमण संस्कृति के प्रहरी - सम्यक(सही) दर्शन और सम्यक ज्ञान को आधार बना कर हर व्यक्ति की श्रम करने की क्षमता जाग्रत करने का प्रयास करते हैं| इस प्रक्रिया में हम आपकी शक्तियों को उस मार्ग पर अग्रसर करते हैं जो केवल आपके लिए ही बना है| हम इसे आमने-सामने के सत्रों के माध्यम से करते हैं जहाँ हम न केवल आपको संभालते हैं और आपको समस्या से बाहर निकालते हैं बल्कि आपके विचारों पर भी काम करते हैं और आपको हर प्रतिकूल भाव के लिए अनुकूल ऊर्जाओं से परिचित कराते हैं। इन सब प्रक्रियाओं में श्रम करते हुए, आप श्रमण संस्कृति को इतना समझ जाते हैं, कि आप स्वयं के भगवान बन जाते हैं| और जब तक आप आत्म-निर्भर नहीं हो जाते, हम आपकी यात्रा में आपका साथ देते हैं।


We are from life and life is from us. Only by the balance of these two , we can attain SUKH . We get this balance only by balancing our mental, physical, social, emotional and spiritual planes. There are many stages in life, when this balance gets disturbed. We do not understand which way should we go, what decision should we take. In these situations, the pace of moving forward in our life either slows down or stops. Many people then wait for a miracle to happen in their life, but some look for some external guidance that can get them out of our problems or show us the way out. Important is to be believe in our own self and power of our SHRAM (efforts), if we do that then we can solve all our problems. This is a wonderful process which every human being has the ability to do. All we need is a path which is logical, which we can believe in, which will accompany us for a long time or even for life.

 At 2Alotus (India)®, we try to awaken the potential of every individual to live life based on Samyak (right) philosophy and Samyak knowledge - The Sentinels of Shraman Culture. In this process, we channelize your powers on the path that was made only for you. We do this through one-on-one sessions where we not only handhold you and walk you out of the problem but also work on your thoughts and introduce you to the higher frequency energies for every emotion that is working negatively in your life. While going through these processes, you come to understand the Shramana culture so much that you become your own God and until you become self-reliant, we support you throughout your journey.

To book a life coaching session … Click here 

Address

Shop No. 14, First Floor, Green Valley Plaza, Sector- 41, Faridabad, Haryana-121003

Contacts

trust2alotus@gmail.com
2alotuspublications@gmail.com
lifecoachabheesha@gmail.com

+91  9818933122

Made with ‌

HTML Code Generator